वाराणसी
सबकी आँखों के सामने से उच्चके ने स्टेज से उड़ाया दुल्हन का हैंड बैग
23 जनवरी को संपूर्णानंद उपाध्याय निवासी शिवपुर की बेटी प्रियांशी की शादी थी
स्टेज पर परिवार के लोगों के साथ फोटोशूट का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान उचक्कागिरी की घटना घटित हुई
चोरी गए बैग में 7. 50 लाख के करीब नगद व 7 लाख का गहना था
पूर्व में भी इस लान से 37 लाख की चोरी हो चुकी है
चोरी के समय का सीसीटीवी फुटेज भी गायब है
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में लान संचालक व मैनेजर के खिलाफ थाने पर दिया तहरीर
मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र हरहुआ स्थित गोकुल लान का