कोविड 19 गाइड लाइन के रूप में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को दिलाई गयी शपथ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
आज दिनांक 21.05.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर COVID19 गाइड लाइन/सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते/कराते हुये अधि0/कर्म0गण को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा सूझबूझ से शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करने की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे इसी क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी/शाखाओं के प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ तैनात कर्मचारियों को सामाजिक दूरी का पालन करते/करवाते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई ।