जौनपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में गुंडा माफियाओं की जगह जेल की सलाखें है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में महिलाएं और बेटियां पूर्ण रूप से सुरक्षित होने की बात का दावा लगातार यूपी पुलिस करती है ऐसे में जौनपुर जिले की एक अलग तस्वीर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र कांशी राम कॉलोनी महिलाएं पुरुष व नाबालिक लड़कियां एवं छात्र छात्राएं नशेड़ीयो एवं दबंग मनचलों के डर के साए में जीने के लिए हो रही हैं मजबूर कांशी राम कॉलोनी की रहने वाली कुछ लड़कियां दबंग मनचलों के डर से स्कूल छोड़ने को भी है मजबूर वही news1 इंडिया के कैमरे में कांशी राम कॉलोनी की महिलाओं वह छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई कहा कि सराय ख्वाजा थाने की पुलिस हम महिलाओं की नहीं सुनती आए दिन दबंग कॉलोनी की लड़कियों को देखकर फब्तियां करते हैं आए दिन कांशी राम कॉलोनी की महिलाओं के पतियों के साथ दबंग नशेड़ी बीच चौराहे पर मारपीट करते हैं लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं होती घुट घुट कर रहने के लिए हो रही है मजबूर