Friday, August 29, 2025

नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित के फ्रीडम रन रैली

नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित के फ्रीडम रन रैली

विशिष्ट स्टेडियम तियरा से विंध्य कन्या पीजी कॉलेज तक युवाओं ने लगाई फ्रीडम रन

सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी और एसडीएम ने प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्र

सोनभद्र। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहे अमृत महोत्सव अन्तर्गत शनिवार को नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र के तत्वावधान में जिला स्तरीय फ्रीडम रन कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा से विंध्य कन्या पी जी कालेज उरमौरा तक आयोजित किया गया। फ्रीडम रन की रैली को सदर विधायक भुपेश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को सम्बोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि इस देश को आजादी दिलाने में जिन स्वतंत्रता सेनानियो ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई आज उन्हें याद करने एवं उनके शौर्य पूर्ण कृत से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने ओलम्पिक में पदक विजेताओं का जिक्र करते हुए खेलाडियो को और बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। अमृत महोत्सव के आयोजन कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। इससे पुर्व नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जिला खेल अधिकारी देवी प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन विंध्य कन्या पीजी कालेज सभागार में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कृपा शंकर पांडेय ने दौड़ में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर पर शिक्षाविद एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी, टीएन सिंह सहायक निबंधक सहकारी समितियां, महाविद्यालय की प्रार्चाय अंजलि बिक्रम सिंह , अजय सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार ब्यक्त किया।

UP18NEWS se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir