जौनपुर में वैक्सीनेशन के दौरान शिक्षक से मारपीट:
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
अराजक तत्वों ने दौड़ाकर शिक्षक को पीटा,
*वीडियो वायरल*
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर में वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे शिक्षक के साथ मारपीट की गई है। मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने जा रही है।
प्राथमिक विद्यालय रारी कला के सहायक अध्यापक राजबहादुर यादव की ड्यूटी वैक्सीनेशन में लगी है। नरेंद्रपुर में वैक्सीनेशन के दौरान उनके साथ मारपीट हो गई। किसी बात को लेकर अराजक तत्वों ने राज बहादुर यादव से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में एसओ बदलापुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश है। शिक्षक संघ का कहना है कि कार्रवाई में शिथिलता हुई तो शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।