पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन
युवा पत्रकार के इस पर्यावरण प्रेम की हो रही सराहना
सोनभद्र। जनपद के एक युवा पत्रकार ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में मना कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और पेड़ पौधों को संरक्षित रखने का प्रतिज्ञान किया है। बताते चलें कि यह युवा पत्रकार और कोई नहीं बल्कि रावटर्सगंज नगर पालिका परिषद के विनय कुमार सिंह है, जिनकी अभिरुचि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और समाज व धर्म की संरचना के साथ ही पत्रकारिता और साहित्य के माध्यम से समाज का सही परिदृश्य उकेरने में है। श्री सिंह ने सदर ब्लाक के पुनौरा, काशी, लोढा, ढोंसरा और केवटम आदि गांवों के सैकड़ों पेड़ों को जन सहभागिता के माध्यम से रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में अपने जन्मदिन को ग्रामीणों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने बरगद नीम आम अर्जुन पीपल गूलर पलाश पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर चतरा के युवा ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा के कद्दावर नेता आलोक सिंह, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, चतरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, खोडैला प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
सोनांचल के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने विनय सिंह के इस पर्यावरण प्रेम से प्रभावित होकर कहां है कि कल रविवार को विनय सिंह ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में मना कर लोगों को यह संदेश देने का कार्य किया है जीवन की सुरक्षा और संरक्षा के लिए पेड़ों को बचाना तथा पर्यावरण को संरक्षित रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। श्री द्विवेदी ने उनके इस परिसंकल्पना की सराहना करते हुए बौद्धिक समाज के हर एक व्यक्ति से इस तरह के आचरण को अपने जीवन में उतारने की अपेक्षा की है और विनय सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report