वाराणसी लक्सा थाना अंतर्गत पुराना पान दरीबा के पास पिकअप पर लदा 5 कुंटल पटाखा बरामद
लक्सा पुलिस गुरुवार की रात पुराना पान दरीबा के पास एक रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर एक पिकअप पर लदा करीब 5 क्विंटल 40 किलो पटाखा बरामद किया इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है लक्सा थाने के तेजतर्रार दरोगा राजू कुमार उप निरीक्षक प्रशिक्षु गणेश प्रसाद वह पुष्कर दुबे गश्त पर थे इस बीच मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि पुराना पान दरीबा क्षेत्र में लजीज फैमिली रेस्टोरेंट के सामने रहमान होलसेल की दुकान से लगे सड़क पर एक पिक अप पर लगा अवैध पटाखा कुछ लोग बेचने के फिराक में हैं इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर ने वहां एक पिकअप की ओर इशारा किया पुलिस टीम को देखते पिकअप पर से पटाखा उतारने वाले दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले पुलिस ने पिकअप पर उस पर लदे20कार्टून वह बोरी में रखे पटाखे को कब्जे में लिया