।वाराणसी चिरईगांव।विकास खण्ड के ग्रामपंचायतो में तैनात पंचायत सहायको ने मानदेय बढाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौपा।
पंचायत सहायको का कहना है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। वर्तमान समय में हमारा मानदेय 6000 हजार रुपये प्रतिमाह है।जो एक परिवार के भरण -पोषण के काफी कम है। हमसब कुशल कर्मी होने के बावजूद तकनीकी कार्यो को संपन्न करते हुए अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं।पूर्ण कालिक नौकरी होने के कारण अब हमारा भविष्य इसी नौकरी पर निर्भर हो गया है।
हमसब मांग करते हैं कि हम लोगों का मानदेय 26910 रुपये प्रति माह हो,ग्रामनिधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाय।2 अनुबंध समाप्त कर सेवा नियमावली बनायी जाय।3 महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू हो,पंचायत सहायकों को अन्य विभागों में समायोजित किया जाय।4 ग्रामपंचायत अधिकारी की रिक्त पदों की भर्तियों में 50% आरक्षण दिया जाय आदि मांगें हैं।ज्ञापन सौपने वालों में सुनील कुमार,विकास,मीनाक्षी मौर्य, अर्चना यादव,विकास तिवारी, राजू पूनम,सुनिता, दीपक,वन्दना निशा,भोला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक पंचायत सहायक शामिल थे।