महाविघ्नेश्वर पूजा समिति ने किया सम्मानित
घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी
महाविघ्नेश्वर पूजा समिति घोरावल के तत्वाधान में शनिवार की रात नगर के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर पूजा समिति के सदस्यों समेत गणमान्य लोगों का स्वागत अभिनंदन किया गया। नगर के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर चार दिवसीय पूजा संपन्न हुई। उसके उपरांत गणेश प्रसाद का आयोजन हुआ। जिसमें भंडारा व प्रसाद वितरण से पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ लोगों समेत पूजन कार्य में तन मन धन से लगे हुए समर्पण के भाव से लगे हुए लोगों का मंच पर बारी-बारी से तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। घोरावल नगर के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर सांगठनिक विषयों, धर्म व संस्कृति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इसके साथ ही बीते दिनों आयोजित श्रीगणेश पूजन एवं विराट हिंदू महोत्सव को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं तथा कार्यक्रम कवरेज करने वाले मीडिया बन्धुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार की फोटो पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज एवं धर्म के प्राण होते हैं। धर्म व संस्कृति की रक्षा करना बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है। गौ माता, गंगा, गीता की रक्षा करने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। कहा कि हमारी सनातन संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार मानता है। सनातन धर्म ने हमेशा मानव, जीव, पशु, पक्षी सबके कल्याण की कामना की है। वह दिन दूर नही जब भारतवर्ष एक बार फिर विश्व गुरू के रूप में समस्त संसार का मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर पंडित विनय शुक्ला, बाबूलाल शर्मा, जयप्रकाश सेठ, शिप्पू अग्रहरि, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, अमरेश चन्द्र, राजेंद्र अग्रवाल, विजय अग्रहरि,अभिषेक गुप्ता को समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने अंगवस्त्रम, कलम, डायरी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में अम्बरीश सिंह, अनूप उमर, कृष्ण कुमार किसानु, कैलाश बैसवार, शुभम लाला, दिव्यांश अग्रहरि,रंजीत पटेल, गोविंद, बब्बू, नंदलाल, कुश वर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।