Friday, August 29, 2025

नुक्कड़ नाटक दिखाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील किया

प्रेस विज्ञप्ति ।। दिनांकः 02 फरवरी 2022

नुक्कड़ नाटक दिखाकर शत प्रतिशत मतदान की अपील किया

बुढ़े हो या हो जवान सब मिलकर करें मतदान।

मिर्जामुराद- सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मिर्जामुराद गौर गाँव स्थित स्व0 वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में बुधवार को शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गयी। लोक समिति, विश्व ज्योति जनसंचार समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने राजा नही सेवक चाहिये और गिरोहबन्द नाटक दिखाकर लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव में सही,अच्छा और ईमानदार उम्मीदवार को वोट देने की अपील किया। युवाओं ने जो पिलाये हमें शराब समझो उनकी नीयत खराब, ना साड़ी ना नोट से गाँव बदलेगा सही वोट से, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मास्क और दो गज की दूरी मतदान करना है जरुरी,साबुन से हाथ धोकर जायेंगे और मतदान करके आयेंगे आदि नारा लगाते हुए रैली निकाली।
इस दौरान उपस्थित लोगो के बीच मतदान के लिये पर्चे और मास्क वितरित किये गये। प्रिंसिपल डॉ रिंकी सिंह ने बताया कि चुनावों में बहुत सारे उम्मीदवार भांति भांति तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते है। लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिये बहुत सारे प्रलोभन भी देते हैं, लोगों को जाति धर्म आदि के आधार पर भी जोड़ने तोड़ने की राजनीति हो रही है ऐसे में हमे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेती जैसे मौलिक मुद्दों पर उमीदवारों से संवाद करना चाहिए और सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, क्योंकि अगर एक बार हमने गलत प्रत्याशी को चुन लिया तो पाँच साल हमे पछताना पड़ेगा।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आराजी लाईन और सेवापुरी के दर्जनों गाँवों में शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्राचार्या डॉ रिंकी सिंह, प्रबन्धक संजीव सिंह गौतम, योगेश सिंह,आशुतोष उपाध्याय, अमृता सिंह,रामजी यादव,साधना,अनीता, रामबचन, मुकेश झंझरवाल, शिवकुमार,अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल, गोविंदा, शशांक द्विवेदी, विजय प्रकाश, प्रमोद पटेल, अमित आदि लोग शामिल रहे।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir