पुस्तक *गुरु द्रोण व एकलव्य* का लोकार्पण किया गया।
समाज सेवियों और पत्रकारों का किया गया सम्मान।
![]()
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर के सभागार में बिरहा जगत के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, परमादरणीय, पूज्य श्री हरिव्दार प्रसाद “विह्वल” जी व्दारा लिखित, वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, लेखक, समाजसेवी डॉ.विनय कुमार वर्मा और राष्ट्रीय चेतना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित, पुस्तक *गुरु द्रोण व एकलव्य* पुस्तक का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय यादव वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी एवं सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री कमला प्रसाद सिंह प्रबंधक मां गायत्री महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंगुतरगढ़ चंदौली, अध्यक्षता डॉ. उमेश प्रसाद सिंह प्रमुख साहित्यकार एवं कवि ने किया ! कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रधानाचार्य लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.अनिल यादव किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक, कवि, साहित्यकार, पत्रकार व अन्य विशिष्ठगण उपस्थित रहे। विशेष उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय लोकगीत कलाकार एवं लोक साहित्यकार डॉक्टर मन्नू यादव जी एवं बिरहा सम्राट श्री राम जन्म जाबाज टोपी वाले की उपस्थिति रही!