स्केबीज़ (खाज) से कैसे करें बचाव।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सौजन्य से नगर के होटल में स्केबीज रोग पे एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सयोंजक डॉ.के.एन.पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया सेमिनार के विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल यादव एवम चैतन्य शाह तथा डॉ वी के वर्मा थे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह द्वारा नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ.ओ.पी.सिंह,डॉ मनोज सिंह एवम सचिव डॉ.ए.के.सिंह ने किया।
सेमिनार के प्रमुख वक्ता सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा शाह ने स्केबीज पे प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल इस त्वचा रोग के लगभग 300 मिलियन मामले सामने आते है। सारकोपटेस स्केबी (Sarcoptes Scabiei) एक आठ पैर वाला अत्यंत छोटा माइट (mite) होता है, जो एक प्रकार का कीट होता है। स्केबीज़ (Scabies) से संबंधित माइट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बहुत आसानी से फैल जाता है।स्केबीज़ से बचने के लिए जीवनशैली और आहार में बदलाव लाना ज़रूरी होता है ताकि उसको पनपने या बढ़ने से रोका जा सके।
-संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर और उपयोग करने वाली सभी चीजों को अलग रखना चाहिए।
-संक्रमित मरीज के साथ किसी भी प्रकार के शारीरिक सम्पर्क से बचना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही जल्दी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है।
-उपचार के लिए शरीर पर दवा लगाने के बाद प्रयोग किए गए कपड़ों को दोबारा न पहनें।
-उपचार शुरु करने से पहले से सभी कपड़े, तौलिये और बिस्तरों को साबुन और गर्म पानी से साफ करें और तेज धूप में सुखाएं। जिन चीजों को धोया नहीं जा सकता है उनको ड्राइक्लिन करें।नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि लौंग के तेल में एंटी-बैक्टिरीयल (anti-bacterial) गुण होते है इसलिए यह स्केबीज़ (Scabies) के इलाज में फायदेमन्द होता है। लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर दो-तीन हफ्ते तक नहाने से पहले त्वचा पर लगाने से स्केबीज़ (Scabies) से राहत मिलती है नीम की पत्तियों और हल्दी को अच्छी प्रकार पीसकर लेप तैयार कर लें और इस लेप को प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके अलावा नीम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है।
सेमिनार में प्रमुख रूप से डॉ विवेक सिंह, डॉ अजय गुप्ता, डॉ ऋषि यादव, डॉ आशा कश्यप डॉ स्नेहलता गुप्ता, डॉ संगीता, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ सुनील सिंह, डॉ आर एस गुप्ता,डॉ ए के राय ,डॉ आर डी तिवारी, डॉ सी बी सिंह ,डॉ नरेश ,डॉ पवन ,डॉ वाई पी यादव ,डॉ बी लाल टोपाज, डॉ मुमताज, डॉ संतोष शर्मा ,डॉ हुजैफा, डॉ रजत,डॉ संदीप तिवारी, इत्यादि चिकित्सक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव डॉ.ए.के.सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन आयोजक आई पी एल फॉर्म के रोहित गुप्ता एवम अंकित मिश्र ने किया।