- वाराणसी,चौबेपुर, चोलापुर ब्लाक के रौना कला गांव में 19 जून की रात अवैध खनन की चेकिंग के दौरान ईंट भट्ठा संचालक सोनू यादव व उसके पिता द्वारा कार से खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा को कुचलकर मारने के प्रयास के आरोपित का प्रशासन ने गुरुवार को भट्ट्ठा की आग = फायर ब्रिगेड से बुझाकर सील कर दिया।
बताया जा रहा है कि गोसाईपुर मोहाव गांव के सोनू यादव की ■ चोलापुर-चौबेपुर के सीमा पर मुनारी में प्रांजल नाम से ईंट भट्ठा संचालित है। भट्ठे के समीप रौना कला गांव में – जेसीबी से अवैध खनन कर ट्रैक्टर से मिट्टी भट्ठे पर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा, खनन निरीक्षक दिनेश मोदी, होमगार्ड के साथ दबिश दी।
कागजात मांगे पर कोई कागजात ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं दिखा सका। खनन अधिकारी आगे बढ़े तभी सोनू यादव व उसके पिता ने पीछा कर थोड़ी दूर पर अपनी बाइक आगे लगाकर रोक दी। तत्पश्चात, सोनू यादव ने खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा को धक्का दे दिया। वह गिर पड़े।
तभी उसके पिता ने कार से कुचलने के प्रयास किया। तब तक खनन स्थल से जेसीबी व ट्रैक्टर दूसरे रास्ते से भाग निकले। एक ट्रैक्टर को चोलापुर पुलिस ने सीज किया। खनन निरीक्षक ने सोनू यादव व उसके पिता के विरुद्ध चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर गुरुवार को मुनारी स्थित चौबेपुर पुलिस के साथ नायब तहसीलदार व खनन निरीक्षक के साथ कार्रवाई की।