Friday, August 29, 2025

कुचमरवा से कम्हरिया मार्ग बेहाल

कुचमरवा से कम्हरिया मार्ग बेहाल

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद)

स्थानीय विकास खण्ड के डेहरी से कम्हरिया सड़क मार्ग बदहाल है। जेसीबी मशीन से पाइप लाइन की खुदाई करने से चलना दुश्वार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा विकास खण्ड के डेहरी ग्राम पंचायत में बनी तारकोल सड़क अपने दुर्दशा पर आशु बहाने को विवश हैं।
बताया गया है कि मुख्य मार्ग मिर्जापुर-सोनभद्र से निकली सड़क कुचमरवा से डेहरी कम्हरिया होते हुए बेलन नदी पर कर देवरा जाती है सड़क लगभग दो किलोमीटर की है जो तीन चार साल पहले लगभग बनी थी।सड़क पूर्णतया जर्जर हालत में हो गई है। वर्षात मौसम में पाइप लाइनों के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कर सड़क की और दुर्दसा कर दी गई है।इस सड़क इण्टर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, प्राथमिक विद्यालयों व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का हजारों की संख्या में आना जाना है।विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अन्य विद्यालय के पढ़ने वाली छात्राओं को घोर परेशानी होती है।आये दिन गिरकर घायल हो जा रही हैं।वाइक व सायकिल सवार आये दिन गिर जा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारी व जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir