रोहनिया में फल खरीदने हेतु रुके कार से लैपटॉप सहित कीमती सामान गायब
रोहनिया-अखिलेश कुमार पांडेय हनुमाना एमपी से भुल्लनपुर मंडुआडीह जाते समय रोहनिया बाजार में सुबह लगभग ग्यारह बजे फल खरीदने के लिए गाड़ी रोककर गाड़ी से बाहर निकले कुछ देर बाद गाड़ी के अंदर से लैपटाप के साथ कुछ कीमती सामान लेकर कोई चंपत हो गया। जिसकी जानकारी अखिलेश कुमार रोहनिया थाने को दी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जो की अपने सगे संबंधियों के यहां भुल्लनपुर निमंत्रण में जा रहे थे कि रोहनिया चौराहे पर दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने गाड़ी के अंदर से दो बैगो में रखे लैपटॉप संग किमती सामान लेकर कर गायब हो गये। अखिलेश ने बताया कि हमारे साथ गाड़ी में ड्राइवर के साथ तीन लोग और थे जो को सभी लोग फल खरीदने चले गए जिसके बाद ड्राइवर भी हम लोगो के पास फल गाड़ी में ले जाने के लिए आया जिसके बाद हमे ख्याल आया कि गाड़ी में एक एप्पल की लैपटॉप व एक बैग और रखी हुई है जिसमें कुछ सामान है जब वापस आकर देखा तो समान गायब था। जिसकी लिखित तहरीर रोहनिया थाने को दी जिसकी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।