Friday, August 29, 2025

चाइनीज मंझा से युवक का कटा हाथ

चाइनीज मंझा से युवक का कटा हाथ

 

 

कपसेठी थाना क्षेत्र* के सिरिहरा गांव सेवापुरी में एक युवक की चाइनीज मंझा से हाथ कट गई

 

 

*वाराणसी* – कोतवाली कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहरा गांव सेवापुरी में एक युवक की चाइनीज मंझा से हाथ कट गई । एक पतंग कटा उसे लूटने के लिए लोग दौड़े और पतंग कटकर उड़ता हुआ कपसेठी बाजार से होते हुए आगे तरफ जा रहा । तभी युवक राहुल मिश्रा निवासी सिरिहरा सेवापुरी अपने किसी निजी कार्य हेतु बाजार जा रहे थे । तभी उनके मोटरसाइकिल के सामने पतंग का मंझा आ गया वो उसे हटाने की कोशिश किए पर खींचाव के कारण उनकी हाथ कट गई । और फिर राहुल मिश्रा ने अपने निजी चिकित्सालय में जाकर इलाज करवाए ।

*प्रतिबंधित मांझा की* बिक्री पर रोक के बावजूद चोरी-छुपे खूब बेचा जा रहा है। आए दिन लोग इनकी चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं। किसी की नाक कट रही तो किसी की गर्दन तो किसी का हाथ ।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन ने प्रतिबंधित मंझा के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है। उन्होंने मकर संक्रांति तक छापेमारी के लिए पुलिस की टीम भी बनाई है । आप सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है । की हर भाई बहन , दोस्त रिश्तेदार को मंझा प्रयोग करने से बचाव करे ।।

 

Up 18 News से पत्रकार पारस नाथ

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir