नयन दह नदी पर कच्छप गति से हो रहे कार्य पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही पुलिया की धीमी कार्य प्रगति से क्षेत्रवासियों को आने जाने में हो रही परेशानी।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा संपर्क मार्ग नयन दह नदी पर बन रही पुलिया के कच्छप गति से क्षेत्रवासियों के आवागमन में हो रही काफी परेशानिया,नामित ठेकेदार की लापरवाही से दर्जनों गांव का है संपर्क बाधित ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पुलिया पिछले 6 माह से बन रही है अभी तक तैयार नहीं हो सकी,जबकि बरसात का मौसम आ रहा है, थोड़ी सी वर्षा होने से दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाता है जिससे क्षेत्रवासियों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस सम्बंध में
ग्राम प्रधान मड़पा अमृत लाल यादव ने बताया कि करीब 6 माह से बन रही पुलिया में ठेकेदार द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है, धीमी गति के कार्य से मार्ग पूरी तरह बाधित है ।पहली ही बरसात में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क पर गड्ढा हो जाने की वजह से लोग नहीं आ जा नहीं पा रहे हैं ।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इतना ही नहीं पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री की उपयोग किया जा रहा है । काम 4 दिन होता है तो महीनों बंद हो जाता है। अब बरसात का मौसम आ जाने की वजह से उस जगह पर पानी भर गया है , लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है । ग्राम प्रधान श्री यादव ने बताया कि इस संबंध में मैंने जिलाधिकारी को इस कार्य में लिखित शिकायत कई बार कर चुका हूं ,परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ।नामित ठेकेदार मनमानी पूर्ण रवैया अपनाए हुए है। बरसात के पहले यदि पुलिया तैयार नहीं हुई तो कोई बड़ी घटना इस मार्ग पर बरसात में घट सकती है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया निर्माण कराये जाने हेतु मांग की है।