वाराणसी :धर्म की नगरी अध्यात्म नगरी और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां पर जो कुछ भी होता है बहुत सुर्खियों में होता है, हाल ही में सूत्रों से पता चला है, कि इस समय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जुए का व्यापार बहुत तेजी से चल रहा है इसमें युवा वर्ग के लोग काफी तेजी से हाथ आजमा रहे हैं जुए के कारण ही आत्महत्या कर दिया लेना किसी से छिनती कर लेना लूट कर लेना यह अब आम बात हो गया , शहर में जोड़ों का अड्डा और ठिकाना अलग-अलग जगह पर है बहुत सारे मठाधीश हुई इस जुए के धंधे में लगे हैं और रोज मलाई काट रहे करते हैं सूत्रों की माने तो प्रशासन की मिलीभगत से यह जुआ आ का खेल हो रहा है, स्थानीय लोग धड़ल्ले से जुआ खिलाने वाले लोगों का नाम भी बताने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कोई भी यह नहीं चाहता कि हमारे बच्चे जुए की लत से परेशान हो और जुए के आदी हो जाएं युवा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में जुए की राह पकड़ रहे है ,
कहा कहा हो रहा है जुए.
मुकीम गंज, सिटी स्टेशन जैतपुरा ,चौकाघाट,सूरज कुंड रोहनिया , औसान गंज पड़ाव,
पत्रकार खबर के माध्यम से शासन प्रशासन को चेताने खबर लिखता है अब देखना यह है कि ऊपर दिए गए जितने भी जुए के अड्डे हैं और जिस भी थाना अंतर्गत हैं वहां के थाना अधक्ष महोदय क्या करते हैं और कितने दिन में कार्रवाई करते हैं प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी इस समय भारत में नई विश्व पटल पर लोगों की नजर में है लेकिन यह जुआड़ी वाराणसी को क्या छवि देना चाहते है , अब तो ये राम भरोसे ही है,
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट