Friday, August 29, 2025

मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव……..

रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस

 

का

 

मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव

 

चन्दौली ब्यूरो/ हाजीपुर,पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा आपको अवगत कराया जा रहा है कि दिनांक 07.06.2022 से रांची और सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के जपला और गढ़वा रोड के बीच मोहम्मदगंज स्टेशन पर अगले छः माह के लिए प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

 

दिनांक 07.06.2022 से गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 22.25 बजे मोहम्मदगंज पहुंचेगी और 22.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

इसी तरह गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.50 बजे मोहम्मदगंज पहुंचेगी और 04.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir