केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत।
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुग़लसराय नगर से आयुष व खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्रा उर्फ दयालु गुरु के आगमन पर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन जिला चंदौली के तत्वधान में एक भव्य समारोह किया गया जी० टी० रोड स्थित कैम्प कार्यालय सीता राम मेडिकल पर आयोजित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता श्री दिनेश चंद्र जयसवाल एवं महामंत्री रोहिताश पाल एवं आशुतोष जायसवाल, डी०के० जायसवाल,सन्दीप,उपेन्द्र सिंह
जायसवाल,जितेंद्र सिंह,मनोज कुमार केशरी,मनोज आर्या,बीरेंदर जयसवाल, सुरेंदर जयसवाल,पीयूष आर्या इत्यादि व्यापारियों ने माल्यार्पण स्वागत किया, तथा सभी व्यापारियों ने दवा व्यवसाय से सबंधित विसंगतियों से अवगत कराया।