Friday, August 29, 2025

आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुऐ बाइक रैली पंडित दिन दयाल नगर पहुंचीं।

आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुऐ बाइक रैली पंडित दिन दयाल नगर पहुंचीं।

चन्दौली ब्यूरो/ हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे से निकली आरपीएफ की बाईक रैली जिसमे कुल 43 जवान बाईक सवार थे जो विभिन्न जोन

 ईसीआर, एसईआर, ईआर, एनएफआर,तथा एनईआर के जवान थे, जिनका डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर भव्य स्वागत आशीष मिश्रा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त/डीडीयू के नेतृत्व में आरपीएफ डीडीयू मंडल के अधिकारीगण, स्टाफ तथा स्काउट एवम् गाइड के बच्चो के द्वारा किया गया ।

रेलवे सुरक्षा बल की बाइक रैली राइडर्स चंपारण से दिनांक एक अगस्त 2022 को चले थे जो 01 दिन डीडीयू जंक्शन पर विश्राम करेंगे तत्पश्चात् दिल्ली के लिए प्रयागराज, कानपुर, टुंडला होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान सभी मंडल अधिकारीगण साथ ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच एन राम एवम् अन्य निरीक्षक गण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir