राष्ट्र निर्माण के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण आवश्यक है
“हम देख नही सकते,लेकीन देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं”-यह कहना दृष्टिहीन दिव्यांग जनों का।
दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा,”दिव्यांग मतदाता सम्पर्क आभियान” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय, कमच्छा स्थित परिसर में “वोट फॉर नेशन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दृष्टिहीन दिव्यांग छात्र एवं शिक्षा संकाय के प्राध्यापक सम्मिलित हुए तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की ।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रकोष्ठ के संयोजक “दिव्यांग बंधु” डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा-“देश के निर्माण के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण की आवश्यकता है,हमारी नजर अगर ठीक होगी तो नजरिया भी ठीक होगा । माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है,तो यह उनका ही दृष्टिकोण है ।
काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह जी ने कहा- “प्रत्येक दिव्यांग के मत का उतना ही महत्व है जितना सामान्य व्यक्ति के मत का है।व्यक्ति सामान्य हो या दिव्यांग मताधिकार का प्रयोग भारत में सबको मिला है,यह एक बहुत बड़ी ताकत है और इस ताकत का उपयोग करके हम अपने अनुकूल वातावरण तैयार कर सकते हैं एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन गीतकार-संगीतकार “आशीष सेठ” ने किया
इस अवसर पर प्रोफेसर योगेंद्र पांडे के नेतृत्व में
आशीष झा, प्रियंका, प्रीति, सुवित्रा ताइफा, मनमोहन यादव, अभय मिश्रा, गोपाल सिंह, सूरज, कैलाश, चंदन, संदीप, राजू आदि छात्रों ने “प्लेकार्ड” दिखाकर जनमानस से मतदान करने की अपील की।