Saturday, August 30, 2025

थाना दुध्दी कस्बा से 06 बाल श्रमिकों को करया गया मुक्त – रोमी पाठक 

थाना दुध्दी कस्बा से 06 बाल श्रमिकों को करया गया मुक्त – रोमी पाठक

सोनभद्र(विनोद मिश्र) जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर थाना एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा दुध्दी थाना क्षेत्र में होटल, ढाबों, ऑटो पार्ट्स गैराजों आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर सघन चेकिंग किया गया।

 चेकिंग के दौरान बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए निरीक्षण नोट जारी किया गया एवं नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आमजन मानस से अपील किया गया है की बाल श्रम ना कराये क्यो की बच्‍चों का काम स्‍कूल जाना है न कि मजदूरी करना। बाल  मजदूरी बच्‍चों से स्‍कूल जाने का अधिकार छीन लेती है और वे पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाते हैं । बाल मजदूरी शिक्षा में बहुत बड़ी रुकावट है, जिससे बच्‍चों के स्‍कूल जाने में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन पर खराब प्रभाव पड़ता है।

चेकिंग अभियान में दुध्दी श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक राम जी यादव, उपनिरीक्षक हरिदत्त पाण्डे, हेड का० धनंजय यादव, आदि मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir