Friday, August 29, 2025

दहेज के लोभी ने बिटिया को मौत के घाट उतारने का रचा षड्यंत्र

 

दहेज के लोभी ने बिटिया को मौत के घाट उतारने का रचा षड्यंत्र

जनपद वाराणसी के थाना चोलापुर अंतर्गत नहीया गांव निवासी पति सौरभ दुबे, सास मधुबाला दुबे और ससुर शिरोमणि दुबे के द्वारा हर रोज बहू रिंकी दुबे को प्रताड़ित करना मारना पीटना व भोजन तक नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है,
आपको बताते चलें कि रिंकी दुबे पिता विनोद कुमार पांडेय ( भूतपूर्व सैनिक ) निवासी सारनाथ, वाराणसी के द्वारा 2015 में सौरभ दुबे से शादी किया गया था, जिसके बाद विदाई का रस्म 2017 में किया गया, जहां तक हो सके पिता ने अपनी बिटिया को हर सुख के लिए दहेज के रूप में हर संभव सामान व नगद रुपए देकर सास ससुर और पति को खुश रखने का प्रयास किया लेकिन, कुछ दिन बीतने के बाद दहेज के लोभी पति, सास और ससुर के द्वारा हर रोज मारना पीटना प्रताड़ित करना और दोबारा मायके से मोटी रकम ले आने को लेकर बार-बार कहना यह नागवार लगा, जिससे बिटिया रिंकी दुबे परेशान होकर, पूरी प्रकरण को अपने माता, पिता के साथ पूरे मायके वालों को घटना की आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता रुपया न देने में असमर्थता जताते हुए अपने रिश्तेदारों के साथ बिटिया के ससुराल चोलापुर नहीया पहुंचकर मामला को समझाने और शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन दहेज के लोभी को यह बात भी रास नहीं आई, और वह हर रोज की तरह बराबर बिटिया रिंकी दुबे को प्रताड़ित करने व मारने का सिलसिला जारी रखा, जिसको लेकर एक बार रिंकी दुबे के पेट में पल रहे बच्चे को चोट लगने से पेट में ही मौत हो गई, जिसके बाद इस प्रताड़ना से उबकर बिटिया ने मायके वालों को बताई जिसके बाद, पिता विनोद कुमार पांडेय ने नाराजगी दिखाते हुए बिटिया को अपने घर मायके सारनाथ लेकर चले आए ,
पिता जो आर्मी के जवान भी रह चुके हैं उन्होंने ससुराल वालों का मामला संदिग्ध देखते हुए तत्काल बिटिया को लेकर थाना चोलापुर पहुंचे और इन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया पीड़ित रिंकी दुबे का यह कहना है कि मुझे यह दहेज के लोभी जलाकर मारने का षड्यंत्र रच रहे हैं, वही पीड़ित रिंकी दुबे के द्वारा थाना चोलापुर में सास ससुर और पति के खिलाफ तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है, अब रिंकी दुबे का यह कहना है कि मेरे पति सौरभ दुबे के तरफ से मुझे अपहरण कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची जा रही है, फिलहाल मैं इस वक्त थाना सारनाथ अपने मायके में रह रही हूं, यह भी कहना है कि मैं डर की वजह से बाहर नहीं निकल रही हूं, अगर मेरे साथ ऐसी कोई भी घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार मेरे पति सौरभ दुबे और सास मधुबाला दुबे व ससुर शिरोमणि दुबे का पूरा हाथ रहेगा

खबर समाचार यूपी 24 के संपादक पंकज उपाध्याय द्वारा सोशल मीडिया द्वारा संकलन किया गया,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir