विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र
विश्व शौचालय दिवस पर जन जागरूकता अभियान के तहत घोरावल नगर पंचायत के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई।नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली निकालकर मेन तिराहा, पुरानी बाजार, मुक्खा मोड़, राबर्ट्सगंज मार्ग इत्यादि स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को शौचालय का प्रयोग करने एवं महिलाओं के सम्मान हेतु आगे आने के लिए जागरूक किया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी घनश्याम राय परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय, सोनांचल इंटर कॉलेज के अध्यापक टीडी सिंह, डीएन त्रिपाठी, संजय सिंह विद्यालय के छात्रों के साथ एवं नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।