रामगढ़ में नौकरी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाई
सोनभद्र। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के आवाहन पर इन दिनों पूरे देश में रैली व नौकरी संवाद का कार्यक्रम आयोजित कर बेरोजगार युवकों को जागृत करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में सोनभद्र में भी कैंप लगाकर बेरोजगार युवकों से नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत संवाद स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।
जनपद के चतरा ब्लॉक में रामगढ़ स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर में कैंप लगाकर सोमवार को नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन चतरा ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष निगम मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी मौजूद रहे। बताओ और मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगार युवकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे युवा भ्रमित होकर विकास की धारा से विमुख होते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं जिनके कंधों पर देश प्रदेश के विकास के साथ ही अपने परिवार के नव निर्माण का दायित्व है बावजूद इसके सरकार की गलत नीतियों से वह मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ता जा रहा है।
अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा ने कहा कि डीजे 7 वर्षों से भाजपा नीत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा ही धोखा किया है परिणाम स्वरूप नौकरी पैसा में रहने वाले युवा भी बेरोजगार होकर आज इधर उधर भटक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले सोनभद्र जिले में तमाम कल कारखाने हैं बावजूद इसके स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चौबे की माने तो स्थानीय बेरोजगारों को कल कारखानों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कांग्रेस हमेशा संघर्ष करती रही है और आगे भी वह इसके लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।
नौकरी संवाद कार्यक्रम में 280 बेरोजगार युवकों का फार्म भरवाया गया और उन्हें उनके हक हकूक के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर जितेंद्र देव पांडे, सतीश सिंह पटेल, शैलेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी कांत दुबे, सनी शुक्ला, कमलेश चौहान, लालता प्रसाद कनौजिया, आरती सिंह, जुगनी भारती कमलेश, मनोज हरिनारायण, प्रमिला, राजू पांडे समेत सैकड़ों युवा बेरोजगार मौजूद रहे।