शिक्षिका की मांग पर अंधेरे में पढ़ रहे हैं गरीब बच्चों को 20 मिनट में हिंदू युवा शक्ति के लोगो ने लाइट उपलब्ध कराया
वाराणसी। पांडेयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के करीब फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को बाल मजदूरी छुड़वा कर पूजा नाम की लड़की निःशुल्क शिक्षा दे रही है। हैरानी की बात यह है कि शहर में होने के बावजूद करीब 4 महीने से इन विद्यार्थियों और शिक्षकों को बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है। बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। तभी हिंदू युवा शक्ति द्वारा हर शनिवार को गरीबो व असहायों में भोजन वितरण करने का कार्यक्रम चल रहा था। गरीब बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका ने बताया कि मैं पिछले 4 महीने से बच्चों को यहां अंधेरे में नि:शुल्क पढ़ा रही हूं। काफी लोगों से मैंने कहा सब ने आश्वासन देकर चले गए क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं हिंदू युवा शक्ति के प्रवीण दुबे ने शिक्षिका से केवल एक शब्द कहा 20 मिनट का समय दीजिए भोजन वितरण के बाद 20 मिनट में अंधेरे में पढ़ रहे बच्चों के उस क्षेत्र को लाइट की सुविधा उपलब्ध करा कर रोशनी से जगमग कर अंधेरा मुक्त कर दिया व निशुल्क पढ़ा रही शिक्षिका पूजा को काशी विश्वनाथ के मोमेंटम व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। शिक्षिका ने भी प्रवीण दुबे व समस्त लोगो का दिल से धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष रजनीश सरोज , पिंडरा विधानसभा अध्यक्ष मोहित बरनवाल, बड़ागांव अध्यक्ष नवनीत तिवारी , विकास सिंह , रोहित बनवास , आलोक तिवारी समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे