श्रद्धांजलि सभा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित सम्पूर्णानंद तिवारी जीको कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि-
वाराणसी। अस्सी- लंका रोड स्थित राणाजी सभागार में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, राणाजी मूवमेंट्स,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा भदैनी निवासी महान रामायणी मानस राजहंस पं विजया नंद तिवारी के पौत्र वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाज सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर देने वाले पं सम्पूर्णा नंद तिवारी जी को कांग्रेस जनों एवं समाज सेवा में समर्पित विभिन्न जनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राणा शेरू सिंह, राजेश कुमार सिंह,श्रीमती आशा सिंह, काली शंकर उपाध्याय, विजय गुप्ता, राजेश मिश्रा,नीरज गुप्ता, विनोद कुमार, सुमीत जालान,करण सिंह, संध्या पांडये, सुरैया बानो, किशन शर्मा, प्रवेश तिवारी, दशरथ यादव नीरज पांडये ‘ओढ़े’ एवं शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजेश कुमार सिंह
सचिव
अपराध निरोधक समिति