मंडलायुक्त ने जैविक खेती करने वालें किसानों को दिया अश्वासन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में शनिवर को विन्ध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तीन दिवसीय ”प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर” को सम्बोधित किया और कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानोंं को प्रशासन की तरफ से विशेषज्ञों से संपर्क कराएगें, जिससे किसान उत्पादन को और सक्रिय रूप से बढावा दे सके। आगे कहा कि बनवासी सेवा आश्रम, क्षेत्र के विकास के लिए हर तरह से प्रयासरत है।
उन्होंने मोटे अनाजों सांवा, कोदो, मेझरी, मेड़ो, मड़ुआ आदि की खेती को को बढावा देना फायदेमंद हैगा, क्योकि इसकी मांग लगातार बढ रहा है। मंडलायुक्त ने आह्वान किया कि महुआ का व्यंजन बनाने और उसे व्यवसायिक रूप दें जिससे किसानों आर्थिक लाभ मिले।
शुभा प्रेम ने प्रदूषण की समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि दो गांव फ्लोराइड की समस्या पर अध्ययन कर रहा है, साथ ही औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित लोगों की जांच के लिए टाक्सिलाजिकल लैब का निर्माण न होने को लेकर अवगत कराया कि एनजीटी का आदेश के बाद भी लैब निर्माण नहीं हो रहा है । मंडलायुक्त ने आश्रममोड़ से गोविन्दपुर तक की खराब सड़क स्वत: संज्ञान में लेते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए तत्काल पहल करेंगे।
मौके पर शिवशरण भाई, देवनाथ भाई, लालबहादुर भाई, अमरजीत, सुभाषचन्द्र, जगत नारायण, शिवनारायण, रामलोचन, शेरसिंह, दीपचंद, बिहारीलाल सहित अनेक प्राकृतिक खेती करने वाले किसान शामिल रहे।
फोटो बनवासी सेवा आश्रम में किसानों को संबोधित करते हुए मंणलायुंक्त ।