चिरईगांव/वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड के सोनबरसा गांव के निवासी अंकित कुमार यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) सहायक कमांडेंट परीक्षा 2024 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। हाल ही में घोषित परिणामों में अंकित को 257वीं रैंक प्राप्त हुई है। इस सफलता की खबर मिलते ही पूरे गांव में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई।
अंकित यादव, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर राम नरेश यादव के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी के सनबीम स्कूल से प्राप्त की, तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। अंकित ने बताया कि यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है।
परिवार में शिक्षा और सेवा का माहौल रहा है। अंकित के बड़े भाई आनंद यादव नोएडा में एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर हैं, जबकि मंझले भाई विपिन कुमार यादव का चयन हाईकोर्ट सेवा में हो चुका है।
अंकित की इस सफलता पर गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। गांव के बुजुर्गों और शिक्षकों ने भी इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्थानीय स्कूलों के छात्रों के बीच भी इस खबर से उत्साह का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर अंकित ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा,
“लगन, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि सीख लेकर आगे बढ़े