विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत
सोनभद्र
सदर विकास खंड रावटसगंज ग्राम नवागांव खुर्द पोल में 11000 वोल्टेज उतर जाने तथा उसके संपर्क में आने से युवती की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव खुर्द में एक पोल में 11000 बिजली का करंट उतर आया जिस के संपर्क में आकर नित्या पत्नी सुनील पांडे उम्र लगभग 38 वर्ष की मौत हो गई परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गए लेकिन बचा नहीं पाए घटना बीती शाम शुक्रवार7:00 बजे की बताई गई परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी मृतिका को एक लड़का 8वर्ष का है एक लड़की थी जो सर्पदंश के कारण 6 महीने पहले उसकी मौत हो गई थी!
Up18news se chandramohan Shukla ki report