*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप*
रोहनिया- जक्खिनी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी शाहंशाहपुर गांव के दलित बस्ती में मंगलवार को 27 वर्षीय सीता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मौत को संदिग्ध बताकर हत्या का आरोप लगाया है मृतका के पति राम लखन ने बताया कि मृतका की शादी ढ़ाई साल पहले हुई थी कई दिन से पेट में दर्द हो रहा था। डाक्टर को दिखाकर दवा भी कराई जा रही थी।सुबह जब उठने में देरी हुई तो जाकर उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन मौत हो चुकी थी। विवाहिता के घरवालों ने गंगापुर स्थित मायके वालों को फोन से सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के पिता गोपाल ने बेटी का शव देखने के बाद मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया और जक्खिनी पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज रामप्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहनिया थाना प्रभारी ने प्रवीण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा जिसके बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी। ।