Friday, August 29, 2025

ट्रक के केबिन में सो रहे ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संशोधित खबर

ट्रक के केबिन में सो रहे ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Marihan

भांवा

राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र संपर्क मार्ग पर बघौडा गांव के सामने सड़क किनारे स्थित न्यू शिखर ढाबा के पास ट्रक में सो रहे चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के सिविल लाइन तेलियरगंज निवासी 39 वर्षीय ट्रक चालक मोहम्मद नसरत पुत्र नासिर 22 वर्षीय परिचालक वसीम के साथ शनिवार की शाम प्रयागराज से ट्रक लेकर सोनभद्र जा रहा था।भोर में करीब साढ़े तीन बजे के करीब जैसे ही बघौडा गांव के पास न्यू शिखर ढाबा के सामने पहुंचा तो जोरो की नींद आने के चलते ट्रक साइड लगाकर केबिन में ही दोनों सो गए।रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब परिचालक की नींद खुली तो वह चालक को जगाने लगा।परन्तु जब वह नहीं उठा तो ढाबा संचालक को बुलाकर मौके पर लेगया।संचालक ने ही 112 पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे।जहां मौजूद डॉ संतलाल ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।परिजनों के आने का इंतजार करने के साथ पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।अब पांच बच्चों अरमान 21,फरमान 19,मारिया 17,रूमान 15,सानिया 13 वर्ष के पालन पोषण की जिम्मेवारी उसकी पत्नी नूरजहां पर आगई है।

घटना की सूचना के बाद मड़िहान क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह,इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह,राजगढ़ इंस्पेक्टर रणविजय सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे।क्षेत्रीय पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम के उप निरीक्षक अनंद सिंह,दिनेश सिंह,सत्येंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुटे।वही राजगढ़ इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक चालक के पास ट्रक में रखा आंख में डालने वाली दो ड्राफ मिला है।

क्षेत्राधिकारी मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।और जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir