करेन्ट लगने युवक की हुई मौत।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐलाही में बिजली का करेन्ट से युवक की गई जान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 9 बजे प्रभू(28)वर्ष पुत्र गुड्डू निवासी जमुई थाना मड़िहान, मिर्जापुर ।तीन साल से अपने ससुराल ऐलाही थाना करमा में अपने पत्नी के साथ रहते हुए जीवन यापन कर जीविकोपार्जन करता था।पत्नी सुनीता(25)वर्ष ने बताया कि टीवी हम सब देख रहे थे, अचानक टीवी झलमलाने लगी ,मृतक प्रभु उठे स्टेपलाईजर हाथों से ठोकने लगे।स्टेपलाईजर में करेण्ट था चिपक गये।कुछ समय छोड़कर गिर पड़े।हमने सोर मचाते हुए सूचना अपने पिता गुलाब भारती को दी।इतना में आस पास के लोग आ गए।गुलाब भारती का भाई बहादुर ने सूचना प्रधान अनिल यादव को दी।प्रधान श्री यादव ने बताया कि जैसे हमें सूचना मिली मैं तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दी और मृतक को लेकर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही परिजनों के साथ गया जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।तब तक थाना पुलिस भी पहुंच गई।मृतक के पंचायत नामा भर कर पीएम हाऊस भेजा गया है।