Friday, August 29, 2025

ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने में जुटा थाना राजातालाब ओभर ब्रिज के नीचे सीसीटीवी कैमरों से लैस

ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने में जुटा थाना राजातालाब ओभर ब्रिज के नीचे सीसीटीवी कैमरों से लैस

 

शुभम शर्मा

 

राजातालाब/-कमिश्नरेट पुलिस अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अनोखी पहल कर रही है।राजातालाब पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर कैमरा’ अभियान के तहत नागरिकों,व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को अपने परिसरों,व्यवसायों और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इस पहल का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी नताशा गोयल कर रही हैं।उनका उद्देश्य अपराध पर प्रभावी रोकथाम के लिए गलियों,सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ बनाना है।राजातालाब पुलिस प्रमुख नागरिकों व्यापारियों और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाने का आग्रह कर रही है।इसके लिए नियमित वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं,जिनमें सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।पुलिस का लक्ष्य महत्वपूर्ण चौराहों,सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर कैमरों की निगरानी को सीधे थाना व चौंकी से जोड़ना है,ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।सीसीटीवी लगाने वालों को किया जा रहा सम्मानित जो लोग अपनी सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में सहयोग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं,उन्हें पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।पुलिस अधिकारियों ने कई नागरिकों और व्यापारियों को सार्थक पहल के लिए सराहना पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह कदम अन्य नागरिकों को भी सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।पुलिस की इस पहल को स्थानीय निवासियों का व व्यापारियों समर्थन मिल रहा है। राजातालाब पुलिस थानों व चौंकी और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है,जिसका प्रभावी अनुपालन किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त और चेकिंग अभियान भी चला रहा है ताकि सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।वाराणसी पुलिस का यह अभियान सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़कर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। शासन सरकार के निर्देशानुसार ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत राजातालाब कस्बा चौंकी प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय व व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का कार्य किया जा रहा है। कुल 12 जगह क्रमशः में कैमरा लगवाया गया है जिसमें कुल 70 से 80 हजार के लागत से लगा है।वर्तमान समय मे मॉनिटरिंग कस्बा चौंकी राजातालाब से किया जायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir