साले ने जीजा पर किया हमला, जीजा घायल
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के जेरेगूलर, कोयला बाज़ार में शाबाज़ अहमद पुत्र हबीबुर्रहमान पर वसी खान और राजन ने बीती रात मुठिये से हमला कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गये। दोनों हमलावर पांडेयपुर, नई बस्ती के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि दोनो शाबाज़ अहमद के साले है जिनका नाम वसी खान और राजन है। वसी खान की बहन की शादी शाहबाज़ अहमद से बीते 3 महीने पहले हुई थी उसकी पत्नी गोरखपुर में जॉब करती है, शाहबाज़ को नही पसंद था कि वो वहा जॉब करे। इस बात का उसने विरोध किया जो कि उसकी पत्नी और उसके भाई वसी खान और राजन को नागवार लगा, बीती रात शाहबाज़ के घर मे घुस कर तमंचे के मुठिए से इन लोगों ने मार कर उसको लाहुलहान कर दिया । वारदात की जानकारी आदमपुर थाने में दी गयी जहाँ प्रशासन की तरफ से 324, 504 की मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, शांहबाज कबीर चौरा अस्पताल में इलाज करा रहा है।