एनएसएस सप्त दिवसीय शिविर के पांचवे दिन “मतदाता जागरूकता ” रैली का आयोजन।
ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन तीनों ईकाइयों के शिविरार्थी प्रातःकाल नित्य क्रिया आदि से निवृत्त होकर शिविर के प्रांगण को स्वच्छ किया तत्पश्चात प्रार्थना, व्यायाम, नास्ता के बाद शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय, खैरटिया,ओबरा,सोनभद्र से चयनित ग्राम खैरटिया तीनों ईकाइयों के शिविरार्थी नारे लगाते हुए गए जैसे “चाचा-चाची वोट दो ,वोट दो” , “छोड़ो अपने सारे काम ,पहले चलो करें मतदान” ,, “चुल्हा नहीं जलायेंगे, वोट देने जाएंगे” 18 वर्ष कर ली पार ,मतदान का मिला अधिकार” जाती पे ना धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे “तत्पश्चात वापस शिविर में आकर शिविरार्थी पंक्ति बद्ध होकर शांतिपूर्वक भोजन किये फिर बौद्धिक गोष्ठी हुआ।
बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार सैनी जी ने शिविरार्थियों को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न संस्कृतियों के लोग निवास करते हैं ,एकता के साथ रहते हैं ।आपने पुरु, सिकंदर , घनानंद और आचार्य चाणक्य के बारे में भी बताया,आपने वैदिक काल के मंत्रों के बारे में भी बताया ।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने स्वागत भाषण किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report