सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा शिवा एकेडेमी में पेन्टिंग प्रतियोगिता हुई संपंन्न
(मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार सिंह)
सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित विद्यालय शिवा एकेडमी में “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के सौजन्य से बच्चों के कला कौशल को विकसित करने के लिए एक दिवसीय पेन्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया जिसमें बच्चों नें बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। पेन्टिंग प्रतियोगिता में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों नें प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्र बनाये गये जैसे- राष्ट्रीय पुष्प, उगता हुआ सूरज, भारतीय रेल, हंसता हुआ बालक, घड़ा ली हुई महिला। प्रतियोगिता में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण- पत्र दिया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट की महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण तथा बच्चे मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report