महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
चंदौली। बड़ौरा ग्रामसभा एवं आसपास की दर्जनभर ग्रामसभाओं की महिलाओं ने शराब सेवन से उत्पन्न समस्याओं को लेकर आज दिनाँक 16 अगस्त शनिवार को एक निजी विद्यालय में गोष्ठी की। महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। किसी ने अपने बच्चे को खोने की पीड़ा सुनाई तो किसी ने घरेलू हिंसा और बच्चों में नशे की लत की समस्या पर चिंता जताई।
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे हज़ारों की संख्या में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन थिंकर्स इवोल्यूशन्स फाउंडेशन की ओर से किया गया। संस्था ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्र सृजन अभियान चंदौली के युवा मोर्चा अध्यक्ष करुणेश पांडेय भी मौजूद रहे।
*चन्दौली से ~ तारकेश्वर पाण्डेय की रिपोर्ट*