Friday, August 29, 2025

प्रथम वर्षगाठ DIVINEE ASSTITVA का पंचनाद के उद्द्घोष के साथ

प्रकाशनार्थ

प्रथम वर्षगाठ DIVINEE ASSTITVA का पंचनाद के उद्द्घोष के साथ

काशी कि आध्यात्मिक संस्था DIVINEE ASSTITVA के तत्वाधान में सोमवार को महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर प्रथम वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करनेवाली काशी की पांच विभूतियों को काशी अस्तित्व सम्मान से अलंकृत किया गया ।.

कार्यक्रम संयोजक DIVINEE ASSTITVA के निदेशक श्री शैलेन्द्र सिंह ने बताया की श्रीमती पूजा दीक्षित ( शिक्षा ) , डॉ. ऋतू गर्ग ( चिकित्सा एवं समाजसेवा ) , श्री सचिन मिश्र ( पर्यावरण संरक्षण ) , श्री राजेश अग्रवाल जीएन ( उद्द्योग ) , डॉ. वैदेही सिंह ( कन्या शिक्षा ) को DIVINEE ASSTITVA की प्रबंध निदेशक श्रीमती ज्योति सिंह ने अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।

प्रथम वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि भारत माता मिशन के पीठाधीश्वर एवं वैदिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री विवेक चैतन्यजी महाराज , विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राम प्रकाश दुबे जी एवं अध्यक्षता विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानं की अध्यक्षा महाराजकुमारी कृष्णप्रिया सिंह जी ने की ।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I सुप्रसिद्ध वैदिक विद्द्वान पंडित कृष्णमुरारी त्रिपाठी ने वैदिक मंगलाचरण एवं सांस्कृतिक मंत्रालय , भारत सरकार की स्कॉलर कु. अदिति चटर्जी ने श्री गणेश वंदना प्रस्तुत की I सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादक पं. सुखदेव मिश्र के नेतृत्व में पं. अंशुमान महाराज ( सरोद ) पं. आनंद मिश्र ( सितार ) , पं विभाष महाराज ( तबला ) एवं पं कौशलकृष्ण ( पखावज ) ने अद्भुत जुगलबंदी से पंचनाद की प्रस्तुति I तत्पश्चात सुप्रसिद्ध नृत्यांगना कु अदिति चटर्जी ने शिव तांडव की भावपूर्ण प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

समारोह में सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं प्रकाश मिश्र , सामाजिक संस्था जय श्रीकृष्ण के संस्थापक श्री संजीव अग्रवाल जी , काशी में डेढ़ लाख लोगों को टीकाकरण कर रिकॉर्ड बनाने वाली श्रीमती मधुलिका पांडेय , वैदिक फाउंडेशन काशी के निदेशक डॉ. सुधीर मिश्र जी , को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का सञ्चालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने एवं धन्यवाद् ज्ञापन DIVINEE ASSTITVA के निदेशक शैलेन्द्र सिंह जी ने किया ।

भवदीय
शैलेन्द्र सिंह
निदेशक

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir