युवा मंच के द्वारा मनाया गया शहीद दिवस।
(T T M NEWS मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
सोनभद्र सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में युवा मंच के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया इस दौरान सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉक्टर सनोज सोनकर, अनमोल सोनकर, अभिषेक राणावत, अरविंद मौर्या, महेंद्र मौर्या, वकील, अमित सोनकर, अनिल सोनकर (डायरेक्टर बाय क्वालिटी एजुकेशन), सत्यानंद मौर्य, प्रमोद सोनकर, बृजेश मास्टर (चीफ एडिटर एबीसी 24 न्यूज़), निशांत कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे और वीर शहीदों को शत् शत् नमन किए।