दस हजार दीप जलाकर मतदाताओ को किया गया जागरूक।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह जी के निर्देशानुसार , जिला बेसिक अधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश चुनाव_2022 जनपद चन्दौली के विधानसभा मुगलसराय स्थित मानसरोवर तालाब के पास स्वीप चंदौली के द्वारा 10 हजार दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जनपद चंदौली के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को मतदान अवश्य करने की अपील की गई।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर. (आईएएस), ने कहा कि लोकतन्त्र के इस पावन पर्व पर हर व्यक्ति का यह कर्तव्य हैं कि वह स्वतंत्र ,निष्पक्ष और निर्भीक होकर कर अपना मतदान अवश्य करें।
बी.एस.ए. सत्येंद्र सिंह, ने कहा कि इस लोक तन्त्र में हर व्यक्ति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, साथ ही सभी से मतदान करने की अपील की। ज्वाला सिंह बी.डी.ओ. नियामताबाद,ने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया है साथ ही कहा कि *पहले मतदान फिर जलपान* का नारा भी दिया।
स्वीप के सहायक नोडल प्रभारी रविन्द्र प्रताप, जी ने कहा कि दिपउत्शव एक ऐसा माध्यम है की आते जाते लोग पूछते हैं कि क्या हो रहा तो यह एक सशक्त माध्यम था लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करना।
ए.बी.एस.ए.नियामताबाद,सी.डी.पी.ओ नियामताबाद एवं एडुलीडर्स टीम के संयोजक निशा सिंह व सचिन सिंह सहित बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकगढ़ और आगनवाड़ी के सुपरवाइजर और कर्मचारीगढ़ साथ ही जिला स्वीप आइकॉन चंदौली राकेश यादव रौशन भी उपस्थित रहें,
साथ ही आपको बताना चाहूंगा यह कार्यक्रम रेलवे परिसर में हुआ जिसने मानस नगर पोस्ट रेलवे सुरक्षा बल कर्मियो ने अपना बहुमूल्य समय दे कर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। स्वीप टीम चन्दौली के साथ उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष (चन्दौली) संजय शर्मा और टीम ने सहयोग किया।