Friday, August 29, 2025

निर्भीक होकर करें मतदान-सौरभ कान्त पति तिवारी

निर्भीक होकर करें मतदान-सौरभ कान्त पति तिवारी

चुनाव के आखिरी समय मे युमंद कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मतदाओं को किया जागरूक

सभी ब्लाकों में ब्लॉक अध्यक्षो द्वारा चलाया गया अभियान
सोनभद्र।

युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल द्वारा सदर ब्लॉक के राजपुर गांव में मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने ब्लाकों के गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे।श्री तिवारी ने कहा कि हमारे जनपद के जिलाधिकारी भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है और जनपद के कोने-कोने तक पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है।इसलिए उनकी मेहनत को देखकर हमारा उत्साह दोगुना बढ़ गया है और हम सभी युवा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा दिये है।संरक्षक जय प्रसाद मौर्या एंव युवक मंगल दल के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि आज राजपुर गांव से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।हमारे संगठन के साथी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विगत वर्षों से ज्यादा प्रयासरत हैं। मनोज ने पहले मतदान फिर जलपान,पहले हमारा वोट डलेगा,चूल्हा उसके बाद जलेगा आदि नारों के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागरूक किया।जिला मंत्री ओम प्रकाश पटेल एंव जिला कार्यसमिति सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि हमारे युवा आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी ने जनपद के युवाओं को जो दिशा दी है वो ऐतिहासिक है और आज उन्ही का प्रयास है कि जनपद का सभी युवाओं द्वारा लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान प्रतिशत बढ़ाने का ऐतिहासिक प्रयास किया जा रहा है।पंचायत इकाई के संरक्षक कृष्णानंद तिवारी एंव महेंद्र पटेल ने युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज युवाओं की जागरूकता को देखते हुए उन्हें अपनी युवा अवस्था याद आ गई।उन्होंने कहा कि इन युवाओं की मेहनत खराब नही जायेगी,निश्चय ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और चुनाव आयोग की मंशा पूरी होगी।उक्त अवसर पर सुरेश,सुनील कुमार पटेल,मनोज,रामबचन,राम राज,रघुनाथ,जालिम सिंह,कृष्णा,रुस्तम,महेंद्र,कृष्णा नंद,मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir