शिकायत, ग्राम सभा में वोट दिया, विधानसभा में वोटर लिस्ट से नाम गायब, मायूसी
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
ग्राम सभा में वोट दिया परंतु विधानसभा में वोटर लिस्ट से नाम गायब करने की शिकायत पूरे जनपद से प्राप्त हुआ है, कि ग्राम सभा में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक/ युवतीयों को ग्रामीण सरकार चुनने का अवसर दिया गया, परंतु इन्हीं सब नए वोटरों को यूपी सरकार बनाने का अवसर आया तो विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित नहीं किया गया। जिससे नव जवानों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया। इस बिंदु पर जन चर्चा करते हुए घोरावल विधानसभा के विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि इस गड़बड़ी से बहुत से लोग अपने मताधिकार से वंचित रह गए हैं। इस पर एक सवाल के जवाब में घोरावल विधायक ने सुझाव दिया कि इस गड़बड़ी को दूर करने हेतु चुनाव आयोग को एक ही वोटर लिस्ट रखना चाहिए, जिससे हर चुनाव संपन्न कराई जा सके। जिससे सरकार पर खर्च का अधिभार भी कम आएगा तथा सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari