प्रदेश सरकार के सुशासन के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर दिनांक 24 मार्च को आराजी लाइन ब्लॉक राजातालाब पर आयोजित प्रवासी श्रमिक,दिहाड़ी श्रमिक, खोमचा एवं पटरी व्यवसायी के जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से जिले में कोरोना काल मे आये प्रवासी मजदूरों, क्षेत्रों में कार्य कर रहे दिहाड़ी मजदूर, खोमचा और पटरी व्यवसायियों
उपरोक्त सभी श्रेणी के लोगो का पंजीकरण श्रम विभाग,युवा कल्याण विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग व आयुष्मान भारत योजना में करवाया गया तथा आयोजित सम्मेलन में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया
मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता :-
RP कुशवाहा जी
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार *अध्यक्ष सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम संयोजक व मुख्य वक्ता
श्री प्रभात कुमार सिंह
जिला संयोजक वाराणसी
नीरज पाण्डेय
प्रभारी आराजी लाइन ब्लॉक व मंच संचालन तथा वक्ता
रहे ।
साथ ही मण्डल अध्यक्ष राजातालाब सुरेन्द्र कुमार बिन्द उपा0 अनिल पाण्डेय,चन्द्र शेखर सैनी जी,सुनील बहेलिया जी,राजदेव मौर्य जी,बच्चनराम बिंद जी,सुजीत पाल शिव शंकर पटेल जी ,पंकज पाठक व श्रम विभाग के नोडल अधिकारी sk सिन्हा जी ,ado समाज कल्याण प्रमोद जी
के साथ अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।