हिंदू युवा शक्ति ने मनाया वर्तमान विद्यापीठ छात्रसंघ उपाध्यक्ष का जन्मदिन
वाराणसी | महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिव जनक गुप्ता का जन्मदिन सोमवार को सुबह मार्कण्डेय महादेव मंदिर कैथी में रुद्राभिषेक के बाद हिंदू युवा शक्ति के केंद्रीय कार्यालय पर कार्यालय संरक्षक प्रवीन दुबे हिंदू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया। ऐसे मौके पर एक दूसरे को मिठाईया खिलाया गया व प्रवीन दुबे ने वर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिव जनक गुप्ता को भगवा वस्त्र पहनाते हुए रामचरितमानस की पुस्तक भी भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,गोलू यादव,आयुष्मान यादव ,प्रियांशु यादव,पीयूष चौबे,सतीश सिंह,ओम प्रकाश शुक्ला समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे
संवाददाताआशीष मोदनवाल