Friday, August 29, 2025

*एनसीएल में आइकॉनिक सप्ताह के दौरान महिलाओं के लिए आयोजित हुआ भव्य टैलेंट शो*

*एनसीएल में आइकॉनिक सप्ताह के दौरान महिलाओं के लिए आयोजित हुआ भव्य टैलेंट शो*

 

*एनसीएल की पारिवारिक महिलाएं समृद्ध कंपनी की हैं एक मजबूत कड़ी- श्री भोला सिंह- सीएमडी एनसीएल*

सोनभद्र

शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाए जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में एनसीएल की गृहणियों के लिए आयोजित भव्य टैलेंट शो सम्पन्न हुआ । प्रोजेक्ट उमंग के तहत आयोजित इस एक दिवसीय टैलेंट शो के दौरान देश की विविधता को समेटे विविध शैलियों में नृत्य, गायन,कविता पाठ, रैम्प वॉक जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | टैलेंट शो के दौरान एनसीएल परिवार की हाउसवाइफ ने आत्म विश्वास, रचनात्मकता, खुशहाली से परिपूर्ण शानदार प्रस्तुति यों से 21 वी सदी की नारी के रूप में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज़ कराई ।

 

कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने सभी महिला प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम नवीनता, आत्मविश्वास, समरसता और गृहणियों की बहुमुखी प्रतिभा का अनुपम उदाहरण है |

श्री सिंह ने कहा कि एनसीएल राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं के अनुरूप कोयला उत्पादन व प्रेषण करने के साथ ही कर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए लगातार कार्य कर रही है | श्री सिंह ने कंपनी की प्रगति में गृहणियों के अतुलनीय योगदान का जिक्र करते हुए भविष्य में भी उनके समग्र विकास व कल्याण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया |

 

समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एसएस सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सदस्य बीएमएस से पीके सिंह, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी दुबे के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं |

 

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डांस के लिए मुख्यालय से देवेंदर कौर एवं ग्रुप, कॉमेडी में दूधीचुआ से ममता एवं संजू श्रीवास्तव, रैम्प वॉक के लिए दूधीचुआ से नेहा, गायन में अमलोरी से बबिता शुक्ला, वादन में श्रीमती डॉ काव्य जैन (सितार वादन), कविता पाठ के लिए श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव तथा एकल नृत्य के लिए निगाही से श्रीमती स्वाती को प्रथम स्थान मिला |

 

गौरतलब है कि एनसीएल प्रोजेक्ट उमंग के तहत अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों, परिजनों तथा स्कूली बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है | इसी कड़ी में आयोजित इस टैलेंट शो के दौरान एनसीएल परिवार की हाउसवाइव्स को उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया था ।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla.

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir