Friday, August 29, 2025

यथार्थ नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता

यथार्थ नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता

के लिए निकाली जागरूकता रैली

20 मार्च को बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी खुराक।

चंदौली। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई. के. राय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र और छत्राओं ने नगर भ्रमण कर नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने को लेकर जागरूक किया। रैली सदर पीएचसी पर जाकर सम्पन्न हो गई।

⚡इस दौरान सीएमओ ने कहा कि पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलायी जानी चाहिए। कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पिलाने से वंचित न रह जाए। इसके लिए जनमानस में जनजागरूकता पैदा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते 31 जनवरी 2021 के बाद से अभियान ठप था। लेकिन अब पुन: अभियान की शुरूआत की जा रही है। आगामी 20 मार्च को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद में स्थापित बूथों पर पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। इसके अलावा ट्रांजिट एवं मोबाइल टीमें घर-घर जाकर नौनिहालों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके प्रसाद, मनीष कुमार, अशोक मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir