Friday, August 29, 2025

ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी

साइबर फ्राडः ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी, रुपये लेने के बाद मोबाइल ऑफ:- साइबर अपराधी अब पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लोगों को भी शिकार बना रहे हैं। धार्मिक स्थल हों या फिर पर्यटक स्थल, वहं पर जाने के बाद असुविधा न हो, इसके लिए लोग वाहन से लेकर होटल तक ऑनलाइन बुक करा लेते हैं।ऑनलाइन बुकिंग में साइबर अपराधियों से सेंधमारी शुरू कर दी है। बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु पवन हंस सेवा के तहत हेलीकॉप्टर बुकिंग में एक दर्जन लोगों को साइबर अपराधियों ने चूना लगाया है। भुक्तभोगियों ने भेलूपुर थाने में शिकायत की है।दुर्गाकुंड के कबीर नगर निवासी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, शौर्य गुप्ता, भावना गुप्ता, धैय आदि को बद्रीनाथ के लिए दर्शन को जाना था। बद्रीनाथ की ऊंची चढ़ाई न करनी पड़े, आसानी से पहुंचकर दर्शन कर वापस आ सकें, इसके लिए फाटा नामक जगह से हेलीकॉप्टर के लिए ऑनलाइन सर्च किया। पवन हंस सेवा के नाम से वेबसाइट सामने आई। उस पर दिये नंबर पर फोन किया। फोन करने पर व्हाट्सएप के जरिये संपर्क किया गया। इसके बाद गूगल-पे के जरिये ऑनलाइन पेमेंट मंगाया गया। 25 हजार रुपये भुगतान के बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके बाद से सभी परेशान हैं। एक अन्य दिये गये नंबर पर संपर्क कर जब पूछताछ शुरू की गई तो वह भी बंद हो गया। अब पीड़ित भेलूपुर थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir