संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, सनसनी
सोनभद्र-हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह जंगल में पेड़ के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को निचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।
घटना के संबंध में हाथीनाला थानध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह बाल देव खरवार पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम साऊडीह ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री शुक्रवार को गाय चराने जंगल में गई थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई काफी खोजबीन के बाद शनिवार को साऊडीह जंगल में एक पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर कर लटकते हुए मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती देविका कुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी साऊडीह का शव निचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report